27 जुलाई 2018,शुक्रवार "चन्द्रग्रहण" की रहस्यमयी रात पितृ दोष का करें 1 उपाय 121 पुस्ते करेंगी राज !

27 जुलाई को अंतरिक्ष में होगी दुर्लभ घटना भयानक चन्द्र ग्रहण और अगर इस दौरान आप कोई भी मन्त्रों का जप करते हैं तो 1000 गुना ज्यादा फलों की प्राप्ति होती है । इस दौरान मंत्र सिद्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ समय होता है। आज मैं इस वीडियो में आपको बता रही हु कैसे आप मन्त्रों को सिद्ध कर सकते हैं । सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहन इसके पूरा पूरा फायदा जरूर उठाएं ! चंद्रग्रहण उस खगोलीय स्थिति को कहते है जब चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया में आ जाता है। ऐसा तभी हो सकता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा इस क्रम में लगभग एक सीधी रेखा में आ जाएं।  27 जुलाई की रात 11.54 बजे धरती की छाया चंद्रमा पर पड़नी शुरू हो जाएगी। एक बजे चंद्रमा पूर्ण रूप से पृथ्वी की छाया में आ जाएगा। जिससे पूर्णग्रहण लगा चांद नजर आएगा।पूर्णग्रहण की अवधि मध्य रात्रि बाद 2.43 बजे तक रहेगी। पूर्ण चंद्रग्रहण की अवधि 1.43 घंटे की रहेगी। आंशिक ग्रहण लगा चांद 3.49 बजे तक रहेगा।  - ग्रहण पर भोजन ना करें - ग्रहण में गर्भवती महिलाएं घर से न निकलें - ग्रहण के दौरान शुभ कार्य न करें - ग्रहण पर लगातार मंत्रों का जप करें - खाने में तुलसी के पत्ते डालें