ये एक्ट्रेस अब खो चुकी है अपनी याददाश्त...इस अभिनेता की वजह से | Sulakshana pandit

यश चोपड़ा शुरुआत में अपने बड़े भाई बी आर चोपड़ा के बैनर तले काम करते थे. इस बैनर तले उन्हें वक़्त,धुल का फूल और इत्तेफाक जैसी हिट फ़िल्में बनाई .1972 में पामेला चोपड़ा से शादी के बाद यश जी, बी आर से अलग होकर अपने बैनर यश राज फिल्म्स की नींव रखी और इस बैनर के तले उन्होंने पहली फिल्म 'दाग' के निर्माण का ऐलान किया .यश जी के क्रेडिट में भले ही हिट फ़िल्में दर्ज थी लेकिन बी आर फिल्म्स से अलग उनकी कोई पहचान नहीं थी .यही वजह है कि जब उन्होंने 'दाग' बनाने का ऐलान किया तो कोई फायनेंसर उनकी फिल्म में पैसा लगाने को तैयार ही नहीं हुआ .ऐसे बुरे वक़्त में अभिनेता राजेश खन्ना उनकी मदद को आगे आए और उन्होंने उनकी फिल्म बिलकुल मुफ्त में साइन की. राजेश खन्ना उन दिनों बड़े स्टार थे .उनकी एंट्री होते ही फायनेंसरों की लाइन लग गई और दाग शुरू हो गयी .1973 में फिल्म रिलीज हुई और हिट रही .इसके साथ ही यश जी की गाडी चल निकली .लेकिन जिस राजेश खन्ना ने यश चोपड़ा की इतनी मदद की उसी ने खन्ना के करियर की तबाही में अहम् रोल निभाया . Enjoy & stay connected with our other youtube channel! ► Bollywood Aajkal: https://www.youtube.com/channel/UCvyZhQGbesuDOoZwTBXrfpg ► Bollywood Pitara: https://www.youtube.com/channel/UC7BUzivaSn1UxiacznNTfkA ► Tandrusti: https://www.youtube.com/channel/UCr3H50ojXN6p_FpZZzCJADg ► History & Mystery: https://www.youtube.com/channel/UC5eZI4m2xFmLwla0YyJziPQ